enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संसद का क्षेत्रीय दौरा गाँव-गाँव जाकर भारत सरकार की योजनाओं का ले रहीं है जयजा

संसद का क्षेत्रीय दौरा गाँव-गाँव जाकर भारत सरकार की योजनाओं का ले रहीं है जयजा

सीधी (ई न्यूज़ एमपी)संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक आज चूल्ही , कुबरी देवगढ व करौंदिया पंचायत में भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी अर्जित की । सांसद श्रीमती पाठक प्रधानमंत्री उज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा , फंसल बीमा योजना सहित प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी अर्जित की । साथ ही कुबरी व देवगढ के विकास के लिये दो . दो लाख रुपये देने की घोंषणा की वंही करौदियां को पानी टैंकर व चूल्ही को तीन हैंड पम्प सड़क मार्ग चौड़ीकरण की घोंषणा की

Share:

Leave a Comment