अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी) अशोकनगर जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतरेजी मोड़ के पास एक भयंकर हादसा हुआ है जहां बस और वाहन में टक्कर हुई है आपको बता दें कि बस क्रमांक mp1920 T 9095 प्रिंस ट्रेवल्स ने सामने से आ रही वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। वाहन में सवार डीआईजी जेल सोहेल अहमद अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वही उनके पीए अशोक आर्य को भी गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है डीआईजी जेल सोहेल अहमद भोपाल से अशोकनगर शासकीय कार्यों के लिए जा रहे थे।