enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोक कल्याण शिविरों में शामिल होंगे लोक निर्माण मंत्री

लोक कल्याण शिविरों में शामिल होंगे लोक निर्माण मंत्री

रायसेन(ईन्यूज़ एमपी) |लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह 18 नवम्बर को बेगमगंज न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह बेगमगंज तहसील के ग्राम चांदबढ़ में आयोजित लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे तथा एक करोड़ रूपए की राशि से स्वीकृत हाईस्कूल भवन चांदबढ़ का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त श्री सिंह 20 नवम्बर को सिलवानी तहसील के ग्राम चंदन पिपलिया में आयोजित लोक कल्याण शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर में भी सम्मिलित होंगे।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बेगमगंज पहुंचेंगे तथा न्यायालय पसिरर में अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात श्री सिंह दोपहर 02.30 बजे बेगमगंज तहसील के ग्राम चांदबढ़ में आयोजित लोक कल्याण शिविर में सम्मिलित होंगे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शीघ्र कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही एक करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत हाईस्कूल भवन चांदबढ़ का शिलान्यास करेंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह शाम 05 बजे ग्राम चांदबढ़ से प्रस्थान कर शाम 07 बजे भोपाल पहुंचेगे।
20 नवम्बर को लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे लोक निर्माण मंत्री
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह 20 नवम्बर को प्रातः 07 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 09.30 बजे बेगमगंज तहसील के ग्राम सुल्तानगंज पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री सिंह प्रातः 10.30 बजे सुल्तानगंज से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 सिलवानी तहसील के ग्राम चंदन पिपलिया पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित लोक कल्याण शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में आवास कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित करेंगे तथा स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होंगे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह दोपहर 12.30 बजे ग्राम चंदन पिपलिया से ग्राम संदूक जिला नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share:

Leave a Comment