enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश केन्द्रीय सूखा राहत दल ने किया जिले का भ्रमण

केन्द्रीय सूखा राहत दल ने किया जिले का भ्रमण

सागर(ईन्यूज़ एमपी) .जिले में सूखा की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय केन्द्रीय सूखा राहत दल का आगमन हुआ। सूखा राहत दल ने आज प्रातः स्थानीय सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सूखे के संबंध में चर्चा की। सूखा राहत दल के तीनों सदस्यों ने जिले में सूखे की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। तीन सदस्यीय दल में संचालक ग्रामीण विकास मंत्रालय डॉ. धरमवीर झा, सचिव नीति आयोग श्री गणेश राम और उप संचालक श्री ओपी सुमन शमिल थे। बैठक में विधायक सुरखी श्रीमती पारूल साहू, विधायक नरयावली श्री प्रदीप लारिया सहित कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के पश्चात केन्द्रीय अध्ययन दल के सदस्यों ने सूखा की स्थिति की वास्तविकता जानने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया। केन्द्रीय सूखा राहत दल सबसे पहले बंडा के समीप ग्राम क्वायला पहुंचा। यहां ग्रामीणों से चर्चा करने के उपरांत दल ने बीला बांध पहुंचकर पानी की स्थिति का जायजा लिया। यहां से दल शाहगढ़ होते हुए ग्राम मदनतला पहुंचा। यहां तीन सदस्यीय दल ने ग्रामीणों से मनरेगा सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही कम वर्षा होने से फसलों पर पड़ने वाले सूखा के प्रभाव पर चर्चा की। इसके बाद दल जिले के दूरस्थ ग्राम हीरापुर पहुंचा। यहां ग्रामीणों से चर्चा एवं सूखे की वास्तविकता जानने के उपरांत दल दमोह जिले के लिए रवाना हुआ। दल की रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र सरकार से राहत एवं मुआवजे की राशि स्वीकृत होगी। दल के साथ कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री डीपी द्विवेदी, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, पीएचई, जलसंसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment