विदिशा (ईन्यूज़ एमपी).आज दोपहर मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा नगरपालिका में लोकायुक्त टीम ने एक ठेकेदार की शिकायत पर छापा मारकर गंजबासौदा नगरपालिका के ऑडिटर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोज लिया और ऑडिटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की। शिकायत कर्ता ठेकेदार नरेश शर्मा ने बताया कि नपा में ऑडिटर के पद पर कार्यरत बृजमोहन राठौर के पास उसकी काम से सम्बंधित भुगतान के लिए करीब 3 फाईले पड़ी हुई है। जिनमे बासौदा कब्रिस्तान में हुए बोरबेल जिसका भुगतान होना था। नगरपालिका बासौदा के ऑडिटर उससे फाइलों का कार्य करने में हमेशा कमियां निकालकर रुपयों की मांग करता था जिसके लिए अभी तक इन्हें सवा परसेंट राशि की रिश्वत के रूप में दी जाती थी। लेकिन अब तीन परसेंट की माँग की जाने लगी हैं। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने कई बार वरिष्ठ अधिकारीयो से की पर कोई कार्यवाही नही हुई। शिकायत करता ने बताया कि फाइलों को आगे बढ़ाने के लिए ऑडिटर से 40 हजार रुपये की डीलिंग हुई जिसमे से 25 हजार की राशि वह ऑडिटर दे चुके थे और बाकी की राशि देने के पूर्व उन्होंने लोकायुक्त विभाग से संपर्क किया।। इसके उपरांत आज लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम में शामिल डीएसपी नरेंद्र राठौर ने उन्हें 15 हजार रुपये की राशि उक्त भृष्ट अधिकारी को देने का समय और जगह निर्धारित कर नपा कार्यालय में उसे 15 हजार रुपये की रिश्वत की नगद राशि लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। डीएसपी नरेंद्र राठौर ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें नरेश शर्मा से ऑडिटर ब्रजमोहन राठौर की शिकायत प्राप्त हुई थी जिससे उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से आज रंगे हाथों गिरफ्तार कर जमानत पर रहा कर दिया है। उन्होंने बताया कि जहाँ आरोपी की रुपये रखने वाली रँगी हुई शर्ट भी जप्त कर उक्त भृष्ट अधिकारी पर भृष्टाचार अधिनियम की धारा 13/1 के तहत कार्यवाही की गई है। लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर मयूरी गौर,इंस्पेक्टर नीलम पटवा, कॉन्स्टेबल विजय सेंगर सहित आठ सदस्यीय टीम ने यह कार्यवाही को अंजाम दिया।