enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर ने की 127 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई

कलेक्टर ने की 127 आवेदन पत्रों में जनसुनवाई

पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान, एडीएम अनिल खरे तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 127 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। कई आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में उपचार सहायता, सीमांकन, अतिक्रमण हटाने, पेंशन भुगतान, खाद्यान्न वितरण, मजदूरी भुगतान तथा भूअर्जन की राशि के भुगतान के आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का एक सप्ताह में निराकरण करें। साप्ताहिक टी.एल. समीक्षा बैठक में निराकरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वर्तमान में जनसुनवाई के 1275 आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए लंबित है। इनका तत्परता से निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में अजयगढ नगर पंचायत क्षेत्र की प्राथमिक शाला के रसोईयों खातून बेगम तथा राजाबाई प्रजापति के एक वर्ष से मानदेय के भुगतान न होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक सप्ताह में पात्रता के अनुसार मानदेय भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानदेय वितरण में विलम्ब का कारण स्पष्ट करते हुए इसके लिए उत्तरदायी अधिकारियों पर कार्यवाही करें। जिले की सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले रसोईयों का मानदेय नियमित वितरण की व्यवस्था करें। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की कडी निगरानी करें।
जनसुनवाई में अजयगढ की ग्राम बीरा निवासी रानी नामदेव द्वारा निःशक्त पेंशन के लिए आवेदन किया गया। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदिका को तत्काल जिला चिकित्सालय भेजकर मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराकर निःशक्त प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में श्रवण लाल धोबी निवासी हिनौती अमानगंज ने 8 माह से पेंशन न मिलने तथा श्रीमती गंगा देवी एवं रामकली निवासी गडीपडरिया ने इंदिरा आवास योजना की राशि न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तीन दिवस में राशि भुगतान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में भरत लाल शुक्ला निवासी इटवाकला ने सिरस्वाहा बांध से प्रभावित भूमि का मुआवजा देने की मांग की। कलेक्टर ने एसडीएम पन्ना को परीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में बल्देव जी मंदिर में मुसद्दी की नियुक्ति, उद्योग विभाग परिसर में सूखे वृक्ष को काटने, पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 10 में पेयजल व्यवस्था तथा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदनों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई में एसडीएम पन्ना नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एन. गौतम, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पंकज शुक्ला तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment