भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित परीक्षाओं के परीक्षा पत्र आनलाईन भरवाए जाते है। हाईस्कूल परीक्षा के आवेदन गत वर्ष के कक्षा 9वीं के नामांकन डाटा पर आधारित होते है। मंडल को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 9वीं के नामांकन डाटा में स्पेलिंग संबंधी त्रुटियों का सुधार यथा समय नहीं किए जाने के कारण इस डाटा में कतिपय त्रुटियों का सुधार कक्षा 10वीं की अंक सूची जारी होने के पश्चात संशोधन कराया जाता है। नामांकन कार्ड में की गई प्रविष्टियों में छात्र, पिता एवं माता के नाम या उपनाम की स्पेलिंग त्रुटियों में सुधार एवं जन्म तिथि एवं फोटो में संशोधन 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे।