सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले मे संचालित प्रत्येक आधार पंजीयन केन्द्रों का संचालन तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर शासकीय परिसर भवन से किया जायेगा,इस हेतु कुल 16 केन्द्र संचालित किये जायेंगे। अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन से मिली जानकारी के अनुसार गोपद बनास तहसील में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र (कलेक्ट्रेट) पूजा पार्क परिसर एवं जिला चिकित्सालय कार्यालय में केन्द्र संचालित किया जायेगा। रामपुर नैकिन में लोक सेवा केन्द्र मुर्तला नवीन भवन वार्ड क्र.3 में, स्टेडियम भवन रायखोर प्रथम तल वार्ड क्रमांक 7, विध्य विकास भवन वार्ड क्र.13 में मझौली तहसील के तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय एवं उप तहसील कार्यालय मडवास में विकास खण्ड कसमी के लोक सेवा केन्द्र कुसमी, एकलव्य आवासीय विद्यालय टंसार एवं उप तहसील कार्यालय भुईमाड, विकास खण्ड सिहावल के लोक सेवा केन्द्र सिहावल, जनपद पंचायत कार्यालय, एवं लोक सेवा केन्द्र बहरी में आधार पंजीयन केन्द्र संचालित किया जायेगा।