सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- 14 अगस्त को जिला पंचायत सभागार में दोपहर 12 बजे से उद्योग विभाग सीधी व्दारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में उद्योग विभाग व्दारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने और ऋण सुविधा दिलाने की जानकारी युवाओं को दी जायेगी। जिला उद्योग महाप्रबंधक चन्द्रोरिया ने बताया कि इस कार्यशाला में समस्त शासकीय,अर्द्धषासकीय उपक्रम,सहकारी निगम प्रतिष्ठानों एवं निजी उद्योगो,प्रतिष्ठानों का अप्रेन्टिस पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुये अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्दर लाभान्वित करने हेतु ड्यूल सिस्टम आफ टे्निग के क्रियान्वयन कराने आई.टी.आई.प्रशिक्षित एवं कौषल विकास से प्रशिक्षित युवाओं को अप्रेटिस देने हेतु पंजीयन कराने के लिये जानकारी दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस कार्यशाला में जिले एवं बाहर के कई प्रतिष्ठान शामिल होगे।