पन्ना(ईन्यूज़ एमपी)- पन्ना की शैक्षणिक व्यवस्था व गुणवत्ता में सुधार के लिये जिला कलेक्टर जेपी आईरीन सिंथिया ने अब खुद बीड़ा उठाया है। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित रूद्र प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2 में अंग्रेजी विषय की कक्षा लेकर इसकी शुरूआत की है। इस पहल से जहां छात्र-छात्राओं में उत्साह का संचार हुआ है, वहीं विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों में भी आमूलचूल बदलाव दिखाई देने लगा है। उन्होंने विकासखण्ड स्तर तक के समस्त अधिकारियों तथा क्षेत्रीय अमले से अपनी रूचि अनुसार कम से कम एक विद्यालय का चयन कर सप्ताह में एक दिन पढ़ाने की अपील की है। सुश्री सिंथिया बताया कि अंग्रेजी के अच्छे शिक्षकों की कमी प्रदेश की बड़ी समस्या है। इसी को देखते हुए उन्होंने इसके पहले बुरहानपुर जिले में रहते हुए वहां और अब पन्ना में अंग्रेजी की कक्षाएं लेना शुरु किया है। फिलहाल कक्षा नौ के बच्चों को सप्ताह में एक दिन पढ़ा रहीं कलेक्टर ने बताया कि उन्होंने जिस स्कूल का चयन किया, वहां के अंग्रेजी शिक्षक इतने प्रशिक्षित नहीं थे।