enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने पर 82 सरपंच,सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी

निर्माण कार्य प्रारंभ नही करने पर 82 सरपंच,सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी

अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- प्रभारी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.के.चांदिल द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ न कराने पर 41 सरपंचो तथा 41 सचिवों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार बी.आर.जी.एफ मुद्रांक शुल्‍क पंचायत भवन निर्माण मद एवं परफोरमेन्‍सग्रांट योजना से स्‍वीकृत पंचायत भवन निर्माण कार्य वर्ष 2013-14, 2014-15 के आज भी कार्य प्रारंभ नही किये जाने पर जनपद पंचायत अशोकनगर के 09, ईसागढ 07, मुंगावली के 19 एवं चंदेरी के 06 सरपंचों को धारा 40 के अंतर्गत पद से पृथक करने एंव सचिवों को पंचायत राज अधिनियम अंतर्गत निलंबित किये जाने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।

Share:

Leave a Comment