enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हेतु मोबाइल मोनीटरिंग 9 अगस्त से प्रारंभ

शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हेतु मोबाइल मोनीटरिंग 9 अगस्त से प्रारंभ

शिवपुरी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर तरूण राठी ने जिले में विद्यालयों के नियमित संचालन एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, प्रभावी शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मोबाइल मॉनिटरिंग योजना 09 अगस्त 2017 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना का नियंत्रण कक्ष जिला शिक्षा केन्द्र रहेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07389931822 एवं मॉनीटरिंग का समय प्रातः 10.30 से सांय 04.30 के मध्य रहेगा। अपरिहार्य स्थितियों के अतिरिक्त उक्त मोबाइल क्रमांक से ही मोबाइल मॉनीटरिंग की जाएगी। शालाओं का चयन रैण्डम आधार पर किया जाएगा। शाला में पदस्थ शिक्षकों के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर शाला की वस्तुस्थिति ज्ञात की जाएगी। बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment