भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- संभागायुक्त भोपाल संभाग अजात शत्रु श्रीवास्तव ने आज भोपाल के टी.टी.नगर स्थित एसडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्यालय परिसर में साफ सफाई रखने तथा राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण निर्देश दिए। उन्होंने अपने निरीक्षण में एसडीएम अतुल सिंह को निर्देश दिए कि कार्यालय में लंबित सीमांकन, नामांकन, बंटवारा व बटांकन जैसे आवेदनों का त्वरित गति से निराकरण करायें। संभागायुक्त श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण विशेष अभियान चलाकर किया जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में प्रकरण लम्बित होने तथा आवेदक के साथ अन्याय होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने एसडीएम श्री सिंह को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर देखें कि वहां कोई भी राजस्व प्रकरण दर्ज होने से या उनके संज्ञान में आने से छूटा तो नहीं है। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान एसडीएम न्यायालय में राजस्व पंजियों का अवलोकन भी किया तथा उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा सी.एम.हेल्पलाइन से संबंधित आवेदनों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम कार्यालय में दर्ज डायवर्सन के लिए लंबित प्रकरणों तथा जाति प्रमाण पत्र तैयार करने संबंधी कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली।