इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें एक लड़के की दूसरे लड़के से शादी कराई गई। शादी में पूरा मोहल्ला शामिल हुआ, सभी ने खूब जश्न मनाया। दरअसल, इलाके में बारिश न होने से यहां के लोग बेहद परेशान है, जिसके बाद उन्होंने दो लड़कों की शादी के जरिए इस समस्या का हल निकालने का फैसला किया। इस शादी में दोनों लड़कों की शादी सारे रीति-रिवाज से कराई गई। शादी के वक्त दोनों युवकों की पत्नियां भी वहां मौजूद थीं। दोनों लड़कों की शादी कराने वाले रमेश सिंह तोमर का कहना है कि इस शादी में कोई दुल्हन नहीं थी। दोनों लड़क इस शादी में दूल्हे थे। इनकी शादी इंद्र देव का ध्यान खींचने के लिए करवाई गई है, जिससे इलाके में अच्छी बारिश हो। शादी के बाद दोनों युवक अपने-अपने घर चले गए।