enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में एक साथ दर्जनभर ठिकानों पर आयकर का छापा

मध्यप्रदेश में एक साथ दर्जनभर ठिकानों पर आयकर का छापा

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- इनकम टैक्स की टीम द्वारा शुक्रवार को रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गयी है। इस कार्यवाही में दर्जनभर ठिकानों में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है। साथ ही रातीबड़, अवधपुर, त्रिलंगा, एमपी नगर सहित ग्वालियर में भी कार्रवाई की गई है।

रिटायर्ड इंजीनियर प्रदीप सरैया और बिल्डर विकास शिंदे के यहां कार्रवाई अभी चल रही है। इस कार्यवाही में सुरभी ग्रुप के मालिक विकास रामतानी, संतोष रामतानी के घर और प्रतिष्ठान शामिल हैं।सूचना के मुताबिक अवधपुर में तीन जगह सुरभी बिल्डर के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। आयकर द्वारा की गई इस कार्रवाई में टैक्स चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है|

Share:

Leave a Comment