enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किशोर के दीवाने कलेक्टर एसपी .....?

किशोर के दीवाने कलेक्टर एसपी .....?

खण्डवा ( ईन्यूज एमपी ) गायक कलाकार किशोर दा के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर खण्डवा कलेक्टर अभिषेक सिंह और एसपी नवनीत भसीन ने उनकी तर्ज पर खूब थिर्के और उमड़े हुये दर्शकों को मनमुग्ध कर दिया ।

अपनी प्रशासनिक दक्षता के क्षेत्र में माहिर पुलिस अधीक्षक नवनीत की गायन प्रस्तुति देख सुन खण्डवा के लोग दंग रह गये ।

बतादें कि प्रख्यात गायिका मधुश्री ( बाहुबली फ्रेम ) का भव्य कार्यक्रम पुलिस लाइन खण्डवा में आयोजित है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी सिरकत करेंगें ।

Share:

Leave a Comment