भोपाल(ईन्यूज़ एमपी) मध्यप्रदेश विकास आयुक्त राधेश्याम जुलानिया का का फिर एक नया कारनामा सामने आया है , बिभिन्न विभागों के 247 अभियंताओं जिन्हें मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के अधीन प्रतिनियुक्त पर रखा गया था ।जिन्हे मध्यप्रदेश विकास आयुक्त राधेश्याम जुलानिया ने उनके मूल विभाग के लिए वापस कर दिया है । जुलानिया द्वारा इनको हटाए जाने का कारण नरेगा के लिए उनकी आवश्यकता न होना बताया गया है। इस आदेश के बाद 247 अभियंता जो नरेगा में पदस्थ थे उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर मूल विभाग को वापस कर दी गई हझ । बतादें कि इन 247 इंजीनियरों में से सीधी जिले से भी तीन नरेगा अधिकारी शामिल हैं ।