enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिम्मेदारी समर्पण और निष्ठा से निभाएँ

जिम्मेदारी समर्पण और निष्ठा से निभाएँ

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने जेल प्रहरियों से कहा है कि सुरक्षा के मुश्किल दायित्व को समर्पण और निष्ठा से निभाएँ। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जेल प्रहरी दीक्षांत समारोह-2015 की आकर्षक परेड का मार्चपास्ट हुआ। प्रमुख सचिव जेल श्री पी.सी. मीना, डीजीपी श्री सुरेन्द्र सिंह मौजूद थे।

श्री गौर ने कहा कि जेल की आधुनिक भूमिका सुरक्षा के साथ सुधारात्मक है। इसको ध्यान में रखते हुए दिये गये प्रशिक्षण पर खरा उतरना है। मध्यप्रदेश वह राज्य है, जहाँ हर वर्ष 5 से 7000 कैदियों को पेरोल दी जाती है, जो किसी भी राज्य में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि कैदियों के पारिश्रमिक की दर 55 से बढ़ाकर 110 रुपये की गयी है। जेल में कैदियों द्वारा किये जाने वाले उत्पादन को शासन के अन्य विभाग खरीद सकें, इसकी भी स्वीकृति दी गयी है। विभिन्न ट्रेड में कैदियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें सीधा रोजगार से जोड़ा जायेगा, ताकि वह अपराध की दुनिया छोड़ समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। श्री उमाकांत शर्मा और सुश्री अंजना चौबे ने शानदार परेड का नेतृत्व किया। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्टता के लिये श्री उमाकांत शर्मा, श्री कपिल सिरोलिया, सुश्री माया चौरसिया को सम्मानित किया गया।

शुरूआत में डी.जी. जेल श्री बी.के. सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 309 जेल प्रहरी को प्रशिक्षण के बाद ड्यूटी पर भेजा रहा है। पॉच माह का प्रशिक्षण सागर, जबलपुर और भोपाल में 15 अप्रैल, 2015 से शुरू किया गया था। प्रहरियों को ए.डी.जी. जेल श्री सुशोभन बनर्जी ने निष्ठा की शपथ दिलवायी।

Share:

Leave a Comment