enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश में युवा उद्यमियों के लिए बेहतर वातावरण

प्रदेश में युवा उद्यमियों के लिए बेहतर वातावरण

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा उद्यमी बनें। प्रदेश में युवा उद्यमियों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज यहाँ युवा महिला सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमी सुश्री शिखा नागर, सुश्री रिचा खन्ना और सुश्री शीतल त्रिवेदी ने मुलाकात की। ये महिला उद्यमी भोपाल में करीब एक करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग स्थापित करने जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिक से अधिक बेटियाँ उद्यमी बनें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज जे.के. ग्राम विकास योजना ट्रस्ट थाणे (महाराष्ट्र) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. श्याम झँवर ने भी मुलाकात की। यह गैर सरकारी संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन नस्ल के सुधार के लिए काम करता है। संगठन देश के 12 राज्य में काम कर रहा है। यह संगठन मध्यप्रदेश में भी कार्य करेगा। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रभांशु कमल भी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment