enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश व्यापम घोटाले में सीबीआई को सुप्रीमकोर्ट का अल्टीमेटम....

व्यापम घोटाले में सीबीआई को सुप्रीमकोर्ट का अल्टीमेटम....

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- व्यापम घोटाले में सीबीआइ अभी तक 22 मामलों में चार्जशीट पेश नहीं कर पाई है। जिससे नाराज सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को आदेश दिया है कि लंबित सभी मामलों में अक्टूबर के अंत तक आरोप पत्र पेश किए जाएं। साथ ही एक्सल शीट को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए।

व्यापम घोटाले में प्रशांत पांडे की याचिका पर शुक्रवार को अदालत ने यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आरोप पत्र पेश नहीं किए जाने से मुकदमे में देरी हो रही है।ज्ञात है कि 2013 में व्यापम घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। इसमें करीब 1000 फर्जी भर्ती और मेडिकल परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 500 से ज्यादा फ़र्ज़ी डॉक्टर के मामले शामिल हैं। इनकी जांच पहले हाई कोर्ट की निगरानी में एसआइटी कर रही थी, लेकिन 13 जुलाई 2015 को सीबीआइ को सौंप दिया गया था। घोटाले में करीब 200 मामले दर्ज हैं जिनमें लगभग 2000 आरोपी हैं।

Share:

Leave a Comment