सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने समस्त जिला प्रमुखों को निर्देश दिये है कि वे अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सम्बन्धित ग्राम के विद्यालयों का निरीक्षण आवश्यक रूप से करें, तथा विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति शासन की हितग्राही योजनाओं का क्रियान्वयन एवं अध्ययनरत छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धि स्तर का आकलन अनिवार्य रूप से करें। शाला निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों का प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में अंकित कर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी को प्रेषित करेंगे। उन्होने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए शिक्षा आवश्यक है एवं इसकी नीव स्कूली शिक्षा है। भाषा ज्ञान बच्चों में न केवल आधारभूत बौद्धिक कौशल का विकास करती है, बल्कि यह अन्य विषयों की समझ एवं रूचि विकास में सहायक है। प्रारंम्भिक स्तर पर दी जा रही शिक्षा में भाषा ज्ञान सहजता से प्राप्त हो ताकि बच्चे अपनी बात एवं भावों को अभिव्यक्त कर सकें, साथ ही पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढने व समझने की रूचि विकसित हो सके इसके लिए प्रबुद्ध वर्ग को अपनी ओर से सार्थक प्रयास किया जाना चहिए।