बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)- सरदार सरोवर की डूब प्रभावित ग्रामों में आबकारी विभाग अवैध शराब की ब्रिकी, परिवहन, निर्माण के विरूद्ध विशेष अभियान चलायेगा। इस अभियान के दौरान आबकारी एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से या पृथक-पृथक कार्रवाई करेंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विक्रमदीप सांगर से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त अभियान इस क्षेत्र में सत्त संचालित होगा। इसके लिये गठित दल के सदस्य गुप्त सूचना पर या आकस्मिक रूप से छापामार कर उचित कार्रवाई करेंगे।