भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मौसम केन्द्र भोपाल ने दिनांक 20 जुलाई को अगले 24 घंटों के लिये भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार आगामी 21 जुलाई को सुबह 08:30 बजे तक प्रदेश के होशंगाबाद, बैतूल एवं छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम बिभाग के अनुसार अगले 24 घण्टो में भोपाल, जबलपुर ,उज्जैन संभागों के अधिकांश स्थानों, होशंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर संभाग के अनेक स्थानों और रीवा ,चम्बल, सागर के कुछ स्थानों में वर्षा होगी। आज दिनांक 20 जुलाई को सुबह जारी भारी वर्षा की चेतावनी के साथ प्रदेश के रीवा एवं छतरपुर जिले में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है, इस दौरान वर्षामान 64.5 मिलीमीटर या उस से अधिक हो सकतें है। जो की आगामी दिनांक 21 जुलाई 2017 को भारतीय मानक समय अनुसार सुबह 08:30 बजे तक रहेगा।