भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- कृषि उपज मंडी शाजापुर के सचिव वीरेन्द्र कुमार आर्य को भ्रष्ट आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय राज्य कृषि विपणन बोर्ड का आँचलिक कार्यालय इंदौर निर्धारित किया गया है। प्रबंध संचालक राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने कदाचरण और कार्य लापरवाही संबंधी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए श्री आर्य को निलंबित किया है।