enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू और डेंगू, 4-4 केस पॉजीटिव आये...

मध्यप्रदेश में पैर पसार रहा स्वाइन फ्लू और डेंगू, 4-4 केस पॉजीटिव आये...

जबलपुर(ईन्यूज़ एमपी)- डेंगू के फैलने के बाद अब स्वाइन फ्लू वायरस सक्रिय हो रहा है। मेडिकल में भर्ती चार मरीजों का स्वाइन फ्लू के लिए लिया गया एच1एन1 टेस्ट पॉजीटिव आया है। इनमें से दो मरीज के परिजन उन्हें नागपुर ले गए हैं। अन्य दो मरीजों की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

वहीं, डेंगू के जिले में चार मरीजों के ब्लड सैंपल पॉजीटिव आए हैं। मलेरिया विभाग की टीम ने डेंगू का लार्वा नष्ट करने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी टीम ने टेमोफास्ट दवा का छिड़काव करके लार्वा नष्ट किया।

मेडिकल अस्पताल में पिछले दिनों चार मरीजों को सर्दी के साथ तेज बुखार, हाथ, पैरों में दर्द की शिकायत होने पर भर्ती किया गया। स्वाइन फ्लू संदिग्ध होने पर इन मरीजों के गले के स्राव के सैंपल आरएमआरसीटी लैब भेजे। लैब से इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इनमें से तीन सैंपल जबलपुर के हैं और एक कटनी का है। जिन मरीजों के सैंपल पॉजीटिव आए हैं उनकी उम्र 40 से 45 वर्ष के बीच है। इनमें तीन पुरुष और एक महिला है।

Share:

Leave a Comment