उज्जैन(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप जीआर ने ग्राम पंचायत सुरजनवासा के सचिव राजेन्द्रसिंह तंवर को अपशब्द एवं धमकी भरे अन्दाज में बात करने व दुर्व्यवहार के कारण कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। सूचना-पत्र में बताया है कि पंचायत सचिव द्वारा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रभारी लिपिक से मोबाइल पर अपशब्द कहे गये, उनके द्वारा अपशब्द कहने से मना करने पर धमकी भरे अन्दाज में बात की गई। पंचायत सचिव द्वारा दुर्व्यवहार तथा अशोभनीयता से अनुशासनहीन कृत्य किया है, जो मप्र पंचायत सेवा नियम-1998 के तहत अशोभनीय होकर मप्र ग्राम पंचायत नियम-1999 के विपरीत है। कहा गया है कि क्यों न सचिव के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाकर अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ एफआयआर दर्ज की जाये।