मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)- सहायक लेखा अधिकारी , रोजगार सहायक व ठेकेदार सहित छ: लोगों को पुलिस ने धोखाधडी करके शासकीय राशि हडपने के मामले में पहाडगढ जनपद पंचायत सीईओ शिवप्रसाद गोले की शिकायत पर पहाडगढ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बदरपुरा रसोंधना मे बिना सडक बनाये ही शासन के खजाने से 35 लाख से अधिक राशि गवन करने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत मिलने पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जांच के आदेश दिये थे। जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है।