धार(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. चौधरी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता करने पर दो सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इनमें जनपद पंचायत धरमपुरी की ग्राम पंचायत पटलावद के तत्कालीन सचिव श्री अशोक वर्मा एवं जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत कांकलपुरा के निलंबित सचिव श्री हरेसिंह कटारे शामिल है। सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि जनपद पंचायत धरमपुरी की ग्राम पंचायत पटलावद के तत्कालीन सचिव श्री अशोक वर्मा द्वारा शासन की विभिन्न योजनान्तर्गत निर्माण कार्यो में बिना कार्य पूर्ण किए हुए 3 लाख 26 हजार 659 रूपये सरपंच के साथ मिलकर अनियमित आहरण कर वित्तीय अनियमितता की है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत कांकलपुरा के निलंबित सचिव द्वारा 9 लाख 53 हजार रूपये का अनियमित आहरण कर निजी उपयोग किया गया। उन्होने उक्त दोनों सचिवों को इस कृत्य के लिए धारा 92 के तहत वसूली की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में संबंधितों को अपना स्पष्टीकरण 20 जुलाई को समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।