enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन प्राचार्य एवं दो व्‍याख्‍याताओं पर गिरी गाज....

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन प्राचार्य एवं दो व्‍याख्‍याताओं पर गिरी गाज....

अशोकनगर(ईन्यूज़ एमपी)- शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिले के तीन प्राचार्यों एवं दो व्‍याख्‍याताओं पर कार्यवाही की गई है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्‍यप्रदेश द्वारा जारी आदेशानुसार समेकित छात्रवृति के प्रकरण लंबित रहने के कारण शासकीय बालक.उ.मा.वि अशोकनगर के प्राचार्य अशोक पंवार, शासकीय कन्‍या उ.मा.वि.के प्राचार्य नीरज शुक्‍ला, प्राचार्य/ विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी अशोकनगर बी.के.बामोरिया, विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी पिपरई के व्‍याख्‍याता व्‍ही.के.जैन तथा विकासखण्‍ड शिक्षा अधिकारी मुंगावली के व्‍याख्‍याता सिरिल नरेश की एक एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव रोकने संबंधी आदेश जारी किये गये है।

Share:

Leave a Comment