enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों की स्थानांतरण सूची जारी....

डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों की स्थानांतरण सूची जारी....

ग्वालियर(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में डेढ़ दर्जन ग्राम पंचायत सचिवों के तबादले किए गए हैं। प्रभारी मंत्री के अनुमोदन उपरांत प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से इन सचिवों का स्थानांतरण किया गया है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरनाम सिंह जाटव को ग्राम पंचायत राहुली से सिरसौद, दलवीर सिंह कुशवाह को बेहट से गडरौली, विष्णु शर्मा को उदयपुर से दयेली, प्रदीप राणा को सकतपुरा से शुक्लहारी, हरीशंकर शर्मा को छीमक से बारोल, रामसिंह रावत को बारोल से बनवार, देवेश चतुर्वेदी को मुगलपुरा से बेरजा, भगवान सिंह रिठौरिया को सुपावली से मुख्तियारपुरा, प्राण सिंह परिहार को सिरसौद से बहादुरपुर, ऋषिपाल सिंह किरार को घुसगवां से सुपावली, सुशील कुमार पाठक को रही से खडौआ, रतीराम बघेल को बेरू से समूदन, बृजराज सिंह को एराया से सिरसुला, हरगोविंद कुशवाह को भौंरी से एराया, जगदीश सिंह रावत को गोहिंदा से झांकरी, अजय प्रताप सिंह गुर्जर को सिरौली से मुगलपुरा, वीरेन्द्र सिंह रमन को बेरजा से सिरोली और गोपाल सिंह कुशवाह को बड़कीसराय से ग्राम पंचायत भौंरी स्थानांतरित किया गया है।

Share:

Leave a Comment