भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं| मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है| मौसम केन्द्र भोपाल ने अलर्ट जारी किया है| मौसम केंद्र के अनुसार होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी में भारी बारिश की संभावना है और मण्डला, रायसेन एवं विदिशा जिलों में तेज बारिश की आशंका है|राज्य के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है|