सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक 22 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक में अध्यक्षता अभ्युदय सिंह अक्ष्यक्ष जिला पंचायत सीधी द्वारा की जायेगी। बैठक से सम्बन्धित पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ, आपात व्यवस्था, बाढ राहत उपयो की, आदिवासी विकास विभाग और मनरेगा योजना की समीक्षा की जायेगी। बैठक में सांसद, विधायकगण, चुरहट, धौहनी, सिहावल, सीधी, और जिला पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहेंगे।