enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बक्से नही जायेंगे खनिज माफिया : कलेक्टर आलोक सिंह

बक्से नही जायेंगे खनिज माफिया : कलेक्टर आलोक सिंह

भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश के सागर जिले के नवागत कलेक्टर आलोक सिंह ने खनिज माफिआओं के खिलाफ वीणा उठाया है उन्होने हिदायत देते हुये कहा है कि खनिज माफिया वक्से नही जायेंगें ।
बताया गया है कि सागर जिले की शाहगढ़ तहसील अन्तर्गतवाली के तीन स्थानों पर प्रशासन द्वारा काले और अन्य महगे पत्थरो के अवैध भडारण करने वालाओ के खिलाफ का र्यवाही की गई । जिसमे सेकड़ो ट्रक अवैध भंडारण पाया गया ।जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । कलेक्टर आलोक सिंह के मुताबिक निर्धारित क्षेत्र के अलावा कुल 260 ट्रक काला और अन्य फर्शी पत्थर मोके से जब्त किया गया है । इन स्थानों पर निर्धारित क्षेत्र के अतिरिक्त भंडारण था । मोके से 4 ट्रक तथा 1 ट्रेक्टर जब्त किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक करोड़ो रूपये इनकी कीमत आंकी जा रही है ।

Share:

Leave a Comment