भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने राज्य के साड़े चार लाख पेंशनरों को तत्काल केंन्द्र के समान सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन देने की मांग की है। श्री सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है की पेंशनर्स को पुनरीक्षित वेतनमान देने का प्रकरण मुख्यमंत्री सचिवालय में क्यो लंबित हैं। उन्होंने कहा की चुनाव के समय पेंशनर्स के वोट पाने सरकार उनके हक देने की बात करती है उसके बाद सब भूल जाती है। श्री सिंह ने कहा की जहां तक वित्तिय स्थिति का सवाल है तो मुख्यमंत्री अपनी यात्राओं और अभियानों पर फिजूल खर्ची न करें तो आराम से पेंशनरों को उनके हक की राशि मिल सकती हैं। नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा की नमामि देवि नर्मदे में 2000 हजार करोड़, पौध रोपण पर 700 हजार करोड़ खर्च करने का पैसा पता नहीं कहां से आ जाता है लेकिन अगर कर्मचारियो और पेंशनर्स को लाभ देने का मामला हो तो सरकार आर्थिक कारणो का हवाला देकर हीलाहवाली करती है। श्री सिंह ने कहा जिस व्यक्ति ने 60 साल तक सरकार की सेवा की हो उन्हें इस आयु में लाभ देने में सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए। कई पेंशनरों का जीवन यापन पेंशन पर ही निर्भर है। इसे सरकार को घ्यान में रखना चाहिए।