अनूपपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा स्नान करते समय युवक की जलसमाधि हो गयी| प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युबक सुभाष कुमार गुप्ता पिता श्यामसुंदर गुप्ता उम्र 22 वर्ष अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत पौराधर का निवासी है| आज सावन के दुसरे सोमवार के अवसर पर म्रतक अपने पिता,माता और 3 भाई बहनों के साथ अमरकंटक में नर्मदा स्नान करने आया था ,स्नान करते समय कोटि तीर्थ कुंड में डूबने से उसकी मौत हो गयी है| पुलिस घटना की जांच कर रही है|