शिवपुरी(ईन्यूज़ एमपी)-शिवपुरी की अमोल घाटी पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी और सात घायलहैं| घटना शिवपुरी जिले के केसुरवाया थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार- घटना में टैक्टर चालक बृजेश पुत्र रामदयाल लोधी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सूरज पुत्र मुन्ना परिहार निवासी अमोलपठा की जिला अस्पताल में मौत हो गई है| घायलों में राजेश बघेल, साहब सिंह पाल, रणबीर परिहार, बृजभान रजक, राहुल रजक , अरविंद रजक, राजेश रजक सभी निवासी अमोलपठा शामिल हैं। यह सभी लोग आज मजदूरी करने के लिए ट्रैक्टर में सवार होकर ग्राम करही गांव जा रहे थे|