भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मध्यप्रदेश की चतुर्दश विधानसभा का पावस सत्र सोमवार 17 जुलाई से आरम्भ होकर 28 जुलाई तक चलेगा। इस 12 दिवसीय सत्र में सदन की 10 बैठकें होंगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने आज इस संबंध में तैयारियों का जायजा लिया व सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य 17 जुलाई को नये राष्ट्रपति के लिए विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष-2, एम-2 में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान में पहली बार मत-पत्र पर बैंगनी रंग की स्याही वाले विशेष पेन से मतांकन चिन्हित किया जायेगा। मतदान के लिए विधानसभा परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतदान-स्थल पर मोबाइल एवं कार्डलेस फोन अथवा वायरलेस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतदान कक्ष और उसके आसपास के क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा जारी प्राधिकार-पत्र से प्रवेश दिया जायेगा। आयोग ने मीडिया कर्मियों से भी कव्हरेज के दौरान सहयोग की अपेक्षा की है। आयोग ने मीडियाकर्मियों के लिए अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं।