रतलाम(ईन्यूज़ एमपी)-जिले के रेलवे स्टेशन में करीब डेढ लाख रुपए के आभुषण ट्रेन से चोरी हुए है। इस घटना ने एक बार फिर ये सिद्ध कर दिया है कि ट्रेन व प्लेटफॉर्म चोरों के हवाले है। मिली जानकारी के अनुसार- दशरथ पिता रामविलास चिचानी ने बताया कि वे मंदसौर में रहते है। बेटा नागदा में कार्य करता है। परिवार में कुछ दिन पूर्व बहु को बेटा होने पर आयोजन हुआ था। इसमे रिश्तेदारों ने जो सोना-चांदी के आभुषण चढ़ाए थे वो व अन्य सामान लेकर वे उदयपुर-इंदौर ट्रेन के डिब्बा क्रमांक एस-5 में सीट नंबर 18 से 22 तक यात्रा कर रहे थे। दशरथ ने बताया कि ट्रेन में सीट पर बैठने के कुछ देर बाद सभी की नींद लग गई। जब रतलाम से ट्रेन सुबह करीब 5 बजे बाद चली तो उनकी अचानक नींद खुली। सीट के नीचे उन्होने देखा तो अपनी उस ट्रॉली बैंग को गायब पाया जो आभुषण से भरा था। इसके अलावा उस बैग में डिजिटल कैमरा, मेडिकल के दस्तावेज आदि अन्य सामान भी था। बैग नदारत पाकर उन्होने पहले परिवार के सदस्यों को उठाया व ट्रेन में बैग की तलाश की। इसके बाद नागदा पहुंचने पर पहले परिवार को घर पहुंचवाया व फिर रतलाम जीआरपी थाने में आकर अपराध की सूचना दी।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।