enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 5 किसानों की करंट लगने से कुंऐ के अंदर हुई मौत

5 किसानों की करंट लगने से कुंऐ के अंदर हुई मौत

भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज पांच किसानों की मौत हो गई है ।हांसिल जानकारी के अनुसार कुंये के अंदर लगे मोटर पंप खराब ह़ोने की दशा में सुधार के दौरान यह हादसा घटित हुआ है ।
बताया गया है कि मोटर ठीक करने कुएं में उतरे 2 ग्रामीण को करंट लग जिन्हे बचाने के लिए कुएं में उतरे 3 अन्य की भी मौत हो गई है , मामले की छानवीन स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है ।

Share:

Leave a Comment