कटनी(ईन्यूज़ एमपी)- शायदТ क्या होता है ? फिलॉसिपी के बारे में आपसे नहीं पूछ रहा हूं। आपकी जनपदों में क्या काम चल रहा है, उसकी जानकारी आपको होनी चाहिये। शायद हुआ होगा। शायद पूरा हो गया है, शायद काम चल रहा होगा, एसे जवाब मुझे सुपरवाईजरों से नहीं चाहिये। फटकारते हुये यह निर्देश सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने समीक्षा बैठक में सुपरवाईजरों को दिये। उन्होने कहा कि पीएमएवाय का काम हो या एसबीएम का, दोनों के पोर्टल बनें हुये हैं। पोर्टल में जानकारी अपडेट है, आप अपने आपको अपडेट रखें। प्रधानमंत्री आवास और शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान पुअर परफॉर्मेन्स करने वाले 4 पीसीओ को भी बैठक में ही शोकाज नाटिस जारी करने के निर्देश भी सीईओ जिला पंचायत ने दिये। उन्होने कहा कि यदि आगामी 10 दिनों में कार्य में प्रगति नहीं आई, तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जनपद बहोरीबंद में हितग्राहियों द्वारा राशि निकाल लेने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने का तथ्य उजागर हुआ। जिसे गंभीरता से लेते हुये सीईओ जनपदों द्वारा एसे संबंधित हितग्राहियों को 3 दिनों के भीतर काम प्रारंभ कराने का नोटिस थमाने की बात भी उन्होने कही। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिन सुपरवाईजरों की प्रगति ठीक नहीं है, वे प्रगति लायें। जीआरएस जियो टैगिंग का कार्य करें। जो निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर हैं, उन्हें 15 दिनों में जुटकर पूरा करायें।