enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बालाघाट का उत्कृष्ट विद्यालय बनेगा मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल विद्यालय....

बालाघाट का उत्कृष्ट विद्यालय बनेगा मध्यप्रदेश का पहला डिजिटल विद्यालय....

बालाघाट(ईन्यूज़ एमपी)-श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट को डिजिटल विद्यालय बनाया जायेगा और इस विद्यालय में आनलाईन शिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। जिससे इस विद्यालय के छात्र-छात्रायें आधुनिक पध्दति से शिक्षा ग्रहण कर सकेगें और उनके बस्ते का बोझ कम होगा। डिजिटल विद्यालय बनने वाला यह मध्यप्रदेश का पहला विद्यालय होगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बैठक में
कही।

कृषि मंत्री श्री बिसेन ने बैठक में बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में तीन नये कक्ष निर्माण के लिए गौण खनिज मद से 50 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। तीन कक्षों के लिए यह राशि कम होगी तो और भी राशि मंजूर कर दी जायेगी। मंत्री श्री बिसेन ने बताया कि इस विद्यालय में आनलाईन पढ़ाई की सुविधा के लिए वे अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपये की राशि देंगें। उन्होंने विद्यालय में तीन कक्षों को मिलाकर एक बड़ा हाल बनाने कहा है, जिसकी चौड़ाई अधिक होना चाहिए। इस हाल के कालम अच्छी गुणवत्ता के बनाने के निर्देश दिये गये, जिससे भविष्य में उस पर एक-दो मंजिल बनायी जा सकें।

Share:

Leave a Comment