धार(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर श्रीमन् शुक्ला द्वारा जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत भेरूपाडा के ग्राम रोजगार सहायक मोहनसिंह पिता नानसिंह वसुनिया को वित्तीय अनियमितता करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होने अपना प्रतिउत्तर समक्ष में उपस्थित होकर तीन दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित है। प्रतिउत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में संविदा सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी दी है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत भेरूपाडा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत अनियमितता के संबंध में श्री दरू पिता मीरू निवासी मोरपीपली द्वारा जन सुनवाई में शिकायत की गई। इस संबंध में करवाई गई, जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर ग्राम पंचायत भेरूपाडा में 09 अपात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है।