सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)-दो वर्ष एवं पॉच वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण नमांत्रण, सीमांकन, अविवादित बटनवारा, तथा शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण आदि से संबंधित प्रकरणों के निराकरण एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय का निर्देश राजस्व अधिकारायों की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के द्वारा दिया गया। लंबित प्रकरणो का निराकरण समय पर नही किये जाने के कारण कलेक्टर के द्वारा नराजगी व्यक्त की गई। तथा निराकरण कियें जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है। वही शासन के मंशा अनुसार किसानो को निःशुल्क खसरा-बी1 का वितरण 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक कृषको के द्वार-द्वार पहुच कर वितरण किया जाना है जिसकी पूर्व से तैयारी किये जाने हेतु राजस्व अधिकारीयों को निर्देश दिया गया। तथा राजस्व न्यायलय मे धारा 107-5 के लंबित प्रकराणो का निराकरण किया जा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम मे आवसहीनो को अवसीय पट्टा वितरण हेतु भूमियों का चिन्हांकन करने हेतु निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिया गया। राजस्व अधिकारीयों को रोस्टर निरीक्षण का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुऐ कहा की विधान-सभा प्रश्नो का उत्तर समय-सीमा मे प्रथमिकता से भेजा जाय आगे उन्होने प्रकृतिक अपदा के प्रकरणो को गम्भीरता से निराकरण करने का निर्देश देते हुये कहा की किसी भी राजस्व न्यायलय मे यदि निर्देश के बावजूद भी प्रकरण लंबित पाये गये तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर के द्वारा पंचायत ग्रमीण मिशन के तहत हितग्रही मूलक योजना जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कर्मकार मण्डल, युवा उद्यमी योजना, जन-श्री बीमा, योजना का अधिक से अधिक लाभ हितग्राहीयों को प्रदान करने हेतु निर्देश दिये गयें। तथा ऐसे मजरा टोला जहा बैगा, आदिवासी, एवं अन्य गरीब वर्गो की अबादी है वहा अभी तक विद्युत लाईन नही पहुची है। ऐसे मजरा टोलो का विद्युत विभाग के अधिकारी एवं अदिवासी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर प्रतिवेदन देंवे। प्रत्येक स्वाथ्स्य केन्द्रो मे साफ-सफाई के साथ पार्याप्त मात्रा मे दावा का भंडरण किया जायें-बर्शात के मौसम मे होने वाली बीमारीयों के रोकथाम हेतु अवश्यक निर्देश देते हुये कलेक्टर श्री चौधरी के द्वारा मुख्य स्वाथ्स्य चित्किसा अधिकारी को बैठक के दौरान निर्देश दिया गया की जिले मे संचालित मुख्य चित्किसाय के साथ-साथ उपस्वास्थ्य केन्द्रो मे भी पार्याप्त मात्रा मे दवा का भंडारण हो तथा मलेंरिया के रोकथम हेतु विशेष अभियान चलावे एवं सर्प काटने से संबंधित दवा अनिर्वाय रूप से रखी जायें वही आशा कार्यकर्ता एवं ऐ.नम का संयुक्त बैठक कर उन्हे अपने-अपने क्षेत्रो मे भ्रमण कर गम्भीर बीमारीयो से बचने हेतु आम लोगों को जगरूक करे। तथा अवश्यक किटो का एवं मच्छरदानीयों का भी वितरण किया जयें एवं नियमित रूप से समय अनुसार स्वाथ्स्य केन्द्र संचालित रहे