enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जननी एक्सप्रेस वाहन के स्थान पर अब 108 वाहन किये गये चालू ....

जननी एक्सप्रेस वाहन के स्थान पर अब 108 वाहन किये गये चालू ....

सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)-मुख्य चित्किसा एवं स्वस्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जननी एक्सप्रेस वाहन के स्थान पर जननी 108 वाहन प्रारम्भ कर दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा क्षेत्र के आम नगरिको से अपील किया है कि जिला काल-सेन्टर मे फोन एवं मोबाइल से काल ना करके निःशुल्क 108 पर काल करे आप का काल प्राप्त होते ही वाहन उपलब्ध होगा।

Share:

Leave a Comment