enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला चिकित्सालय की बैठक में नाराज कलेक्टर ने कहा एक मिनट में होगी संविदा सेवा समाप्त , जिला मलेरिया अधिकारी को नोटिस जारी...

जिला चिकित्सालय की बैठक में नाराज कलेक्टर ने कहा एक मिनट में होगी संविदा सेवा समाप्त , जिला मलेरिया अधिकारी को नोटिस जारी...

रतलाम(ईन्यूज़ एमपी)- जिला चिकित्सालय में पूर्व बैठक में सौपे गये कार्य अब तक पूरे क्यों नहीं किये? बैठक की पूरी तैयारी क्यों नहीं की? काम पूरा करने में आप लोग और कितना समय लेगें? अस्पताल में अब तक गंदी बदबू क्यो आ रही हैं? चिकित्सकों के साथ टीम बनाकर नामजद जिम्मेदारी तय करें। सौपे गये कार्य पूरे न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी। ये हैं बानगी कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की जो उन्होने जिला चिकित्सालय में कायाकल्प बैठक के दौरान चिकित्सकों से कही। कलेक्टर ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए दो टुक शब्दों में कहा कि चिकित्सकों को भी सौपे गये प्रशासनिक कार्य समय निकालकर करना होगें। अस्पताल की समस्याओं का ब्यौरा प्रस्तुत करने के बजाय साथ-साथ उनका हल भी प्रस्तुत करें और नामजद जिम्मेदारी के साथ समयसीमा तय की जाये। जिला चिकित्सालय में पानी की टंकी को नियमित रूप से सफाई करायें। पानी स्टोर करके क्रमबद्ध रूप से सफाई की जाये। अपशिष्ट प्रबंधन, पानी की प्रबंधन की पूरी व्यवस्था की जाये। पी.डब्ल्यु.डी. द्वारा प्रस्तुत किये गये व्यय के स्टीमेट का ब्यौरा रोगी कल्याण समिति की बैठक के साथ -साथ जिला योजना समिति में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाये। बाल चिकित्सालय में पड़ा मलवा हटाया जाये। मंदिर के सामने बगीचे की सफाई कराये। सफाई के ठेकेदार को समक्ष में बुलाकर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि रोशनी क्लिनिक के पास और आईसोलेशन वार्ड के सामने की गंदगी तत्काल हटाये। कार्य में कमी की दशा में आपका ठेका तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा।


एक मिनट में होगी संविदा सेवा समाप्त- कायाकल्प की बैठक में सब इंजिनियर एनएचएम कामिनी मालवीय के अनुपस्थित रहने पर और अस्पताल की नल की टोटियों में अब तक सुधार न करने पर कलेक्टर ने संबंधित को फोन पर ही जमकर फटकार लगाई। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को निर्देशित किया कि संबंधित कर्मचारी को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करें। सौपे गये कार्य पूरा होने तक किसी भी स्थिति में वेतन आहरण न किया जाये।



जिला मलेरिया अधिकारी को कारण बताओं नोटिस- कलेक्टर ने सिविल सर्जन से पुछा की अस्पताल में नियमित रूप से फोगिंग की जा रही हैं या नहीं? उन्होने कहा कि मरीजों द्वारा शिकायत की गई हैं कि अस्पताल में बहुत अधिक मच्छर है किन्तु अस्पताल में नियमित फोगिंग न होने पर घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक में अनुपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश सीएचएमओ दिये।

स्टोर प्रभारी ने बताया कि सौपे गये कार्यो में अब तक सोडियम हाईपो क्लोराईड का क्रय कर लिया गया है। संबंधित वार्डो में फोगिंग की व्यवस्था कर दी गई है। बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिये इलेक्ट्रिक हबकटर क्रय कर लिये गये है। अस्पताल में डस्टबीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करा दिये गये है। हेंडवाश के लिये भी आवश्यक सब व्यवस्था तय कर दी गई है।

Share:

Leave a Comment