enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 2 सीएमओ, 3 सीईओ,सिविल सर्जन,रेंजर,तहसीलदार,2 नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस...

2 सीएमओ, 3 सीईओ,सिविल सर्जन,रेंजर,तहसीलदार,2 नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिया कारण बताओ नोटिस...

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर प्रीति मैथिल द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत समय सीमा बाह्य लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। तीन दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिन अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें सीएमओ गुढ़, सीएमओ, मनगवां, सीईओ हनुमना, सीईओ रायपुर कर्चुलियान, सीईओ सिरमौर, सिविल सर्जन रीवा, रेन्जर सिरमौर, तहसीलदार मनगवां, नायब तहसीलदार डेल्ही और नायब तहसीलदार गढ़ शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment