मंडला(ईन्यूज़ एमपी)-अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदेन अपर संचालक (पंचायत) जिला पंचायत मण्डला द्वारा जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत भानपुर बिसौरा के सचिव केशलाल बरकडे़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवास निर्धारित किया गया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।