भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 14 तथा 15 जुलाई को रीवा तथा शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री शुक्ल अपने दो-दिवसीय प्रवास के दौरान वहाँ आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री शुक्ल 14 जुलाई को रीवा में श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के भवन के भूमि-पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शहडोल जिले के जयसिंह नगर जायेंगे। उद्योग मंत्री जयसिंह नगर में पट्टा वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद रीवा लौटेंगे। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल 15 जुलाई को रीवा जिले के ग्राम गढ़वा में वन विकास निगम द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। उद्योग मंत्री 16 जुलाई को प्रात: भोपाल के लिये रवाना होंगें।