enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश यात्री बसों के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही ,50 हजार से अधिक राजस्व की हुयी वसूली

यात्री बसों के विरूद्ध परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही ,50 हजार से अधिक राजस्व की हुयी वसूली

झाबुआ(ईन्यूज़ एमपी)-परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के साथ-साथ आज यात्री बसो के विरूद्ध बडी कार्यवाही की गई। विशेष अभियान के दौरान बिना परमिट, टैक्स बकाया एवं नियम विरूद्ध चल रही 4 यात्री बसो को आज जप्त किया गया एवं 50 हजार से अधिक राजस्व की वसूली की गई, थांदला में श्री नाथ बस का फिटनेस निरस्त किया गया। पेटलावद में टैक्स बकाया बसो की जप्ती की गई। जप्त बसो से लगभग 1 लाख 50 हजार राजस्व वसूल होगा। जांच अभियान में जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, परिवहन प्रधान आरक्षक क्षत्रपाल मण्डलोई, आरक्षक महेन्द्र पादया एवं रिन्कू बिजोल, द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।

Share:

Leave a Comment