enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महिला एवं बाल विकास बिभाग के एकाउंटेंट के घर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही.....

महिला एवं बाल विकास बिभाग के एकाउंटेंट के घर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही.....

श्योपुर(ईन्यूज़ एमपी)- लोकायुक्त ग्वालियर ने श्योपुर में
महिला एवं बाल विकास विभाग के एकाउंटेंट अरविंद कुमार जैन के यहाँ कार्रवाई की है|
लोकायुक्त के 20 लोगों की टीम ने एकाउंटेंट के घर छापामार कार्यवाही की है जिसमें शयोपुर में 2400 वर्ग फ़ीट डबल स्टोरी मकान,12 करोड़ 10 लाख की बीमा पालिसी,8.50 लाख रुपयों का प्लॉट अनुबंध पत्र, 200 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी, बैंक खाते में 2,00000 रुपये, 26 लाख बच्चों की पढाई में खर्च पैसे सहित करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिल रही है| अभी लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है|

Share:

Leave a Comment